पंडौल: सकरी चंदाटोल की महिला ने मारपीट को लेकर आठ लोगों के खिलाफ सकरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई
सकरी थाना की पुलिस ने सोमवार सुबह 8:00 बजे जानकारी दिया कि मधुबनी जिला के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरी चंदा टोल निवासी रजिना खातून नामक महिला द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर 9.10.2025 को सकरी थाना में एफआईआर दर्ज की गई। जिसमें उल्लेख किया गया कि 7.10.2025 करीब संध्या 4:30 बजे के आसपास आठ लोगों ने मारपीट किया। साथ में 20 ग्राम सोने का चैन भी छीन लिया।