बिसवां: रेउसा के ग्रामीण क्षेत्र में दिनभर पुलिस रही सक्रिय, जुमे की नमाज की निगरानी के लिए किया पैदल मार्च
Biswan, Sitapur | Sep 26, 2025 आई लव मोहम्मद के बढे विवाद के बाद जुमे की पहली नमाज से ग्रामीण क्षेत्र की पुलिस एक्टिव मोड़ में नजर आई। रेउसा थानाध्यक्ष हनुमंत तिवारी अपने पुलिस बल के साथ क्षेत्र की बाजारों, सड़कों और गलियों में पैदल मार्च करते नजर आये। रेउसा पुलिस बल का क्षेत्र में पैदल भ्रमण से लोगों को जहां सुरक्षा का एहसास कराया वहीं क्षेत्र के दुर्गा पंडालों में महिलाओं को जागरूक किया।