घोड़ासहन: झरौखर थाना के विशुनपुर बगीचे के समीप से 500 ग्राम चरस और एक बाइक के साथ एक युवक गिरफ्तार, अग्रिम कार्रवाई जारी
भारत नेपाल सीमा के जमुनिया बीओपी पर तैनात एसएसबी 20वीं बटालियन व झरौखर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गुरूवार को दिन के 10 बजे झरौखर थाना के विशनपुर बगीचे के समीप एक युवक को 500 ग्राम चरस व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया युवक जितना थाना के बिजबनी गांव निवासी पन्नालाल महतो का पुत्र राजन कुमार महतो है। पुलिस अग्रसर कार्रवाई शुरू कर दी है।