भितरवार कृषि मंडी में धान खरीदी को लेकर व्यापारियों में हुआ विवाद पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस थाने में व्यापारियों के बीच हुई थी की नोकझोंक देख बाहर निकले थाना प्रभारी सुधीर कुशवाह ने व्यापारियों को लगाई लताड़। थाना प्रभारी के सामने हाथ जोड़ते पैर पड़ते गिड़गिड़ाते नजर आए भाजपा नेता। भाजपा नेताओं की जमकर हुई बेइज्जती को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाएं।