केसरिया: बिजधरी थाना क्षेत्र के चर्चित धर्मेंद्र हत्या कांड में मृतक के पिता के आवेदन पर 5 नामजद पर दर्ज की गई प्राथमिकी
बिजधरी थाना क्षेत्र के चर्चित धर्मेंद्र हत्या कांड में मृतक के पिता अनवरत सहनी संग्रामपुर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर इमिलिया ने पाँच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर में जिन आरोपियों को नामजद किया गया है उसमें संग्रामपुर निवासी अरुण सहनी, प्रमोद सहनी, बीजधरी थाना क्षेत्र के सुन्दरापुर निवासी उमेश सहनी, आशीष सहनी, पूजा देवी को आरोपित