दुर्ग: नगर निगम भिलाई में प्रधानमंत्री आवास की लाटरी 24 अक्टूबर, शुक्रवार को होगी
Durg, Durg | Oct 22, 2025 नगर निगम भिलाई में प्रधानमंत्री आवास की लाटरी शुक्रवार 24 अक्टूबर को आज बुधवार को शाम 5 बजे मामले की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है मामला आज का ही बताया जा रहा है केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना मोर मकान-मोर आस एवं मोर मकान-मोर चिन्हारी घटक के विभिन्न परियोजना स्थलों में निर्मित