किच्छा: जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पीएम जनमन योजना के अंतर्गत 43 जनजाति गांव हैं
जिलाधिकारी ने बताया जनपद में पीएम जनमन योजना के अन्तर्गत 43 जनजाति गांव है। जिनमे 99 तोक शामिल है। जिनकी जनसंख्या 40881 है, जिसमे से 6886 परिवार विशेष रूप से कमजोर परिवार है। जिनमे से 824 परिवार आवासविहिन चिन्हित किये गये, इन सभी परिवारो को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास स्वीकृत कर प्रथम फेज में 97 परिवारो को प्रथम किस्त जारी कर दी गयी है।