सिकटी: घुरना में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त बड़ी कार्रवाई, 2413 बोतल नेपाली शराब व स्कार्पियो किया गया जब्त
Sikti, Araria | Sep 22, 2025 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) बथनाहा के कार्यक्षेत्र अंतर्गत बाह्य सीमा चौकी "जी" समवाय घुरना के क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। ज्वाइंट गश्ती के दौरान भारतीय सीमा के अंदर लगभग 2.5 किलोमीटर दूर, पथराहा गांव वार्ड संख्या 13 स्थित मोबाइल टॉवर के पास तथा भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 191 के नजदीक से भारी मात्रा में नेपाली शराब और एक स्कार्पियो वाहन जब्त