धूरी में आशा कार्यकर्ताओं की लापरवाही पर खंड चिकित्सा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया
कटनी बहोरीबंद के ग्राम धूरी से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर बताया जाता है कि धूरी निवासी कार्य करता ऊषा सोनी ने एक गर्भवती महिला के साथ घोर लापरवाही की है। बताया जाता है गर्भवती महिला रानू लोधी पति रविन्द्र लोधी जो कि ग्राम धूरी के ही निवासी हैं।रानू लोधी को अचानक प्रसव पीड़ा प्रसव दौरान बहुत दर्द महसूस हुआ।