बोध गया: दीपावली को लेकर बोधगया में फायर ब्रिगेड अलर्ट, आगजनी से बचाव के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान
Bodh Gaya, Gaya | Oct 14, 2025 बोधगया में दीपावली को लेकर फायर ब्रिगेड अलर्ट है।बोधगया के पछटि मोड़ के समीप फायर ब्रिगेड के द्वारा आगजनी से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।फायर ब्रिगेड के अनंत कुमार ने मंगलवार की शाम 6 बजे बताया कि बोधगया फायर स्टेशन के सभी दमकलकर्मी अलर्ट मोड़ है।खुले व सुरक्षित स्थान पर पटाखा जलाने और उस स्थान पर पानी रखने की अपील की है।