सुनेल: स्वर्णकार समाज ने सुनेल में शोभायात्रा निकालकर मनाई अजमीढ़ जयंती
सोमवार को सुनेल कस्बे में स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष अजमीढ़ जी महाराज जयंती धूमधाम से मनाई गई।अजमीढ़ जयंती की शुरुआत लंकापति हनुमान बगीची पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा की गई। समाज के आदि पुरुष अजमीढ़ जी महाराज की प्रतिमा पूजा अर्चना की।सोमवार शाम 4 बजे अजमीढ़ जी महाराज की प्रतिमा को सजाधजा कर लंकापति हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकली।