मलिहाबाद: गौंदा मुअज्जमनगर में सिपाही ने निजी कार्यक्रम में स्टेज पर बार-बालाओं के साथ लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल
रहिमाबाद थाना अंतर्गत क्षेत्र के गौंदा मुअज्जमनगर में सिपाही पर स्टेज पर जाकर बार-बार उनके साथ ठुमके लगाने का आरोप लगा। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।