नोहर: नोहर पुलिस थाना में न्यायालय के आदेश पर तीन नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज
नोहर पुलिस थाना मे न्यायालय के आदेश पर तीन नामजद जनों के खिलाफ परिवादिया व पति पर दबाव बनाकर प्लांट बेचने का दबाव बनाया मिली जानकारी के अनुसार परमेश्वरी पत्नी मंगतूराम उम्र 72 वर्ष ने न्यायालय मे पेश इस्तगासे में बताया कि मोहनलाल व लालराम पुत्र कालूराम,राकेश पुत्र मोहनलाल निवासी सागठिया ने पति व पत्नी पर प्लांट बेचने का दवाब बनाया और कीटनाशक रात को घर मेगिरा