ग्रेटर नोएडा में ATS की बड़ी कार्रवाई! विदेशी फंडिंग और हवाला नेटवर्क से जुड़ा फरहान नबी गिरफ्तार
#GreaterNoida #UPATS
ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर — यूपी ATS ने फरहान नबी को विदेशी फंडिंग और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि फरहान हवाला के ज़रिए विदेश से फंडिंग मंगवाता था और उन पैसों का इस्तेमाल देश में नफ़रत फैलाने वाली गतिविधियों में करता था। सूत्रों के मुताबिक, फरहान ने जर्मनी, टर्की और बांग्लादेश के नागरिकों को बिना किसी सूचना के अपने घर पर ठहराया था। साथ ही, हवाला के पैसों को अपनी कंपनी में निवेश कर अवैध संपत्ति खरीदने में इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि करीब 11 करोड़ रुपये की ज़मीनें अमरोहा में खरीदी गईं। यूपी ATS ने उसे कासना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।