सिराथू: धुमाई गांव में पट्टेदारों की जमीन पर कब्जा मामले को लेकर राजस्व टीम ने कबजेदारों को चिन्हित कर कार्रवाई की चेतावनी दी
सिराथू तहसील में कुछ दिन पहले धुमाई गांव के लोगों ने एसडीएम से शिकायत करते हुए बताया था कि 2002 में गांव के 58 लोगों को आवासीय पट्टा किया गया था।दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोगों ने बताया कि कुछ लोगों ने उक्त जमीन पर कब्जा कर लिया है। बुधवार को एसडीएम द्वारा बनाई गई टीम धुमाई गांव पहुंची,जांच पड़ताल किया और कब्जेदार 10 लोगों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी।