फर्रुखाबाद: मोहल्ला ईरानी बस्ती में संदिग्धों के शक में तीन थानों की पुलिस ने किया छापा, दस्तावेजों की जांच, CO सिटी ने दी जानकारी
फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ईरानी बस्ती में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में तीन स्थानों की फोर्स में छापेमारी की इस दौरान कुल 22 परिवार वहां पर मिले जिनके पहचान पत्र से लेकर अन्य दस्तावेज जांचे।CO सिटी ने शनिवार दोपहर करीब 3:00 बजे बताया कि इन सभी लोगों के कागजों का सत्यापन किया गया है आपराधिक इतिहास भी जांचा गया।