सीकरी: गांव डायना का बास निवासी शाहिद ने तीन जनों के खिलाफ भैंस चोरी का मामला दर्ज कराया, पुलिस ने जांच शुरू की
सीकरी थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि गांव डायना का बास निवासी शाहिद ने तीन जनों के खिलाफ भैंस व पड़िया चोरी होने का मामला दर्ज कराया है पुलिस ने बताया कि गांव गदडवास निवासी इरशाद,शाकिर , जुबेर के खिलाफ मामला दर्ज है पुलिस ने जांच शुरू की।