मुरैना नगर: मुरैना जीआरपी की बड़ी कार्रवाई, चलती ट्रेनों में चोरी करने वाले 6 बदमाश दबोचे, लाखों के जेवर व नकदी बरामद
मुरैना में जीआरपी ने बीती देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चलती ट्रेनों में चोरी करने वाली गैंग के छह शातिर सदस्यों को आउटर एरिया से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर से मिली जानकारी पर दबिश दी गई और आरोपियों से करीब पाँच लाख के सोने के जेवर व बीस हजार रुपये नकद बरामद हुए।पूछताछ में उन्होंने कई वारदातों को कबूला। सभी आरोपियों को आज जेल भेज दिया गया है।