कामां: जुरहरा पुलिस ने एक ठग का लिया रिमांड, दो नाबालिगों को संरक्षण में भेजा
जुरहरा थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि भारतपुर आईजी व डीग एसपी के निर्देशन में साइबर ठगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तीन साइबर ठगों को पकड़ा था जिसमें दो नाबालिग थे गिरफ्तार आरोपी रोबिन का न्यायालय से रिमांड लिया गया है पूछताछ जारी है। दो नाबालिग को संरक्षण में भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी से शनिवार शाम 6 बजे पूछताछ जारी है। मोबाइल, सिम बरामद।