मण्डरायल: इमरतानपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की हुई मौत, राजकीय अस्पताल में PM के बाद शव परिजनों को सौंपा गया
मंडरायल के गांव इमरतापुरा में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।सरपंच ज्ञानसिंह मीना ने मंगलवार शाम 4:00 बजे बताया कि इमरतानपुरा गांव निवासी लालसिंह मीना पुत्र रामप्रसाद मीना खेत में बाजरे की कटाई के बाद बालियां समेट रहा था, तभी अचानक आकाशीय बिजली उसकी छाती पर गिरी।परिजनों द्वारा अचेत अवस्था में उपजिला अस्पताल ले जाया गया।