भदेसर: माटी के दीपों में स्वदेशी का उजास, सांसद सीपी जोशी ने भादसोड़ा में चाक पर घुमाई आत्मनिर्भर भारत की मशाल
क्षेत्रवासियों ने सोमवार शाम 5 बजे बताया कि चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे सांसद सीपी जोशी ने दीपोत्सव को स्वदेशी की भावना से जोड़ा। भादसोड़ा में उन्होंने चाक पर मिट्टी के दीपक बनाकर वोकल फॉर लोकल का संदेश दिया। फुटपाथ से दीपक खरीदकर उन्होंने स्थानीय कारीगरों का हौसला बढ़ाया। सांसद ने कहा— भारत की असली ताकत उसकी मिट्टी और मेहनतकश लोगों में है।