मखदुमपुर: सरेन गांव से हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, जेल भेजा गया
टेहटा थाना क्षेत्र के सरेन गांव में कुछ दिन पूर्व एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी, जहां एक पांच वर्षीय नाबालिग बच्चे की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शनिवार की शाम 5 बजे थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के मामले में एक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।