सैफई: कुलपति ने सैफई अस्पताल के वार्डों का किया औचक निरीक्षण, मरीजों से जाना हालचाल
Saifai, Etawah | Oct 15, 2025 *कुलपति ने सैफई अस्पताल के वार्डों का किया औचक निरीक्षण, मरीजों से जाना हालचाल* आपको बताते चले आज दिन बुधवार दोपहर समय करीब 1 बजे आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में उपचार व्यवस्था की हकीकत जानने पहुंचे कुलपति ने अस्पताल के कार्डियोलॉजी वार्ड, सर्जरी ओपीडी, माइनर ओटी और फिजियोथेरेपी यूनिट का औचक निरीक्षण किया।