पानीपत: शॉर्ट सर्किट से ट्रक में लगी आग, रूई से लदा ट्रक जलकर खाक
पानीपत के छोटू राम चौक के पास मंगलवार सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रक में आग लग गई। सड़क पर टहल रहे लोगों ने आग की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि ट्रक में रूई लदी हुई थी। विद्युत लाइन में हुए शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से ट्रक में आग भड़क उठी, जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया।