टोंक: ग्राम अहमदपुरा के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मंदिर व मजार के परिक्रमा रास्ते के अतिक्रमण हटाने की मांग की
टोंक तहसील के ग्राम अहमदपुरा में एक ही परिसर में स्थित मंदिर और मजार के परिक्रमा के रास्ते पर अतिक्रमण होने से श्रद्धालुओं में नाराजगी है।अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच प्रदर्शन किया। इसके बाद जिला कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।