गया टाउन सीडी ब्लॉक: जदयू के पूर्व एमएलसी संजीव श्याम सिंह का इस्तीफा, जन सुराज से गुरुआ का टिकट मिला, नीतीश कुमार पर साधा निशाना
गया के एपी कॉलोनी स्थित अपने आवास पर जदयू के पूर्व एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने रविवार की दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है।जिसमे बताया कि वह पार्टी से इस्तीफा देकर जन सुराज में शामिल हुए है और जन सुराज से टिकट देकर भरोसा जताया है।कहा कि 1994 में जो नीतीश कुमार थे अब वह नहीं है।एक तरह से नीतीश कुमार कब्जे में है।टिकट बंटवारा में भी पैसे का आरोप लगाया है।