बरघाट: बरघाट पौनार खुर्द निवासी मृतिका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
Barghat, Seoni | Nov 25, 2025 बरघाट पौनार खुर्द निवासी मृतिका के परिजन ने हत्या की जताई आशंका बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पौनार खुर्द निवासी मृतिका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। बरघाट थाना क्षेत्र ग्राम पौनार खुर्द निवासी सोनाली शिवांशी उम्र 19 वर्ष अचानक लापता हो गई। परिजनों ने बरघाट थाना पहुंचे रिपोर्ट दर्ज कराई। लापता युवती का शव बंडोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीसावाडी गांव