कोलायत: कोलायत विधायक अंशुमान सिँह ने मेले की तैयारी का लिया जायजा, लाइट डेकोरेशन, साज-सजावट व अन्य पर की चर्चा
विधायक अंशुमान सिंह ने कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले प्रसिद्ध कोलायत मेले की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कपिल सरोवर के घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों के साथ साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था और यातायात प्रबंधन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की।अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालूओ को दिक्क़त नहीं हो।