रैपुरा: खेल मैदान सुरक्षित करने के लिए तहसीलदार ने कराया सीमांकन, कई अतिक्रमण हुए उजागर
Raipura, Panna | Nov 6, 2025 रैपुरा के संजयनगर स्थित खेल मैदान (खसरा नं. 3350/3, रकबा 2 हैक्टेयर) का सीमांकन तहसीलदार संतोष अरिहा के निर्देश पर राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने किया। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों के अतिक्रमण पाए गए, जिनका पंचनामा तैयार कर रिपोर्ट तहसीलदार को सौंपी गई।