बांका: डीएम ने समाहरणालय में धान अधिप्राप्ति को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
Banka, Banka | Dec 3, 2025 समाहरणालय के मिनी सभागार में बुधवार की दोपहर 1 बजे डीएम नवदीप शुक्ल की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि पूर्व में जिला टास्क फोर्स की बैठक में चयनित 144 समितियों व पैक्स के साथ अंकेक्षण पूर्ण कर चुके 17 नए पैक्स को मिलाकर कुल 161 समितियों को शीघ्र क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया है।