करौं: मदनकट्टा में रेलवे जमीन विवाद पर प्रशासन के हस्तक्षेप से हुआ समझौता, भाजपा नेता संजय यादव रहे उपस्थित
Karon, Deoghar | Nov 9, 2025 करौं प्रखंड़ के मदनकट्टा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद का समाधान रविवार को प्रशासनिक हस्तक्षेप से निकला। करौं प्रखंड के इस इलाके में शाम चार बजे मधुपुर के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एवं भाजपा नेता संजय यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेलवे अधिकारियों और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मध्यस्थता किया गया।