पन्ना के जंगलों में अब परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा! वन्यजीवों के दुश्मनों और अवैध शिकारियों की शामत लाने के लिए दक्षिण पन्ना वनमंडल ने शुरू किया है 'ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप-2'। जंगल की खामोशी के बीच जब शिकारी फंदा लगाने की ताक में थे, तभी वन विभाग की टीम ने 'सर्जिकल स्ट्राइक' की तरह धावा बोल दिया।