बुरहानपुर: मंडी में अर्धनग्न होकर बैठे केला किसानों का धरना प्रदर्शन खत्म, मुख्यमंत्री ने फोन पर जल्द बीमा कराने का दिया आश्वासन
बुरहानपुर के केला उत्पादक किसान बीमा और केले की एमएसपी लागू करने की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से रेणुका अनाज मंडी में हड़ताल कर रहे हैं। हड़ताल के तीसरे दिन शनिवार को भी बड़ी संख्या में किसान इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। किसानों से बातचीत एवं हड़ताल को खत्म करने के लिए दोपहर 3 बजे सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल,विधायक अर्चना चिटनिस ने धरना स्थल पर पहुंचे।