धार: धार में डायल 112 स्टाफ को आपातकालीन सेवा का प्रशिक्षण, भोज हॉस्पिटल टीम ने सिखाए बचाव के गुर
डायल 112 के अधिकारियों एवं पायलटों को दी गई आपातकालीन सेवा प्रशिक्षण,डॉक्टर धुर्वे की टीम ने सिखाए रेस्क्यू और प्राथमिक उपचार के गुर। धार कंट्रोल रूम में डायल 112 में कार्यरत अधिकारियों एवं पायलटों को विशेष आपातकालीन सेवा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।यह प्रशिक्षण भोज हॉस्पिटल धार से पधारे डॉ. धुर्वे एवं उनकी टीम द्वारा दिया गया।