पोड़ैयाहाट: पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने हंसडीहा से "वोट चोर गद्दी छोड़ " हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की
पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने रविवार को हंसडीहा से "वोट चोर गद्दी छोड़ " हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। मौके पर विधायक श्री यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि वोट के अधिकार से ही सारे अधिकार हैं ।अगर यह अधिकार ही चोरी हो गया तो सारे अधिकार चले जाएंगे।