गोरखपुर: माया टॉकीज बुलेट के पास से बुलेट चोरी का राज खुला, राजघाट पुलिस ने CCTV से पहचान कर दो आरोपियों को पकड़ा
गोरखपुर राजघाट थाना पुलिस ने चोरी के बुलेट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया पूछताछ में दोनों की पहचान सिद्धार्थनगर के लोटन थाना निबियाहवा निवासी हरिश्चंद्र लोधी और महाराजगंज के पुरंदरपुर थाना खुर्मपुर नर्सरी निवासी राहुल पासवान के रूप में हुई। थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया कि 4 जुलाई को माया टॉकीज के पास से एक युवक की बुलेट चोरी हुई थी।