बिजावर: थाना गुलगंज पुलिस ने हत्या के प्रयास के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, कट्टा, कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद
थाना गुलगंज पुलिस ने ढाबा पर युवक पर फायर कर हत्या का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा, कारतूस और अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में रविन्द्र सिंह बुन्देला और शिवा सिंह ठाकुर शामिल हैं। दोनों आरोपियों को बुधवार की शाम 4:30 बजे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।