परसवाड़ा: थाना लामता पुलिस ने 24 घंटे में मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा, पूछताछ में अन्य चोरियां भी कबूलीं
थाना लामता पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 24 घंटे में मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी विजय कुमार चौहान की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 68/2025 धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस ने करीब 30 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 20 संदिग्धों से पूछताछ की।