हज़ारीबाग: हज़ारीबाग नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, इंद्रपुरी चौक पर एक दर्जन दुकानदारों पर जुर्माना
हज़ारीबाग नगर निगम ने सोमवार को इंद्रपुरी चौक में अतिक्रमण और कोयले के उपयोग पर बड़ी कार्रवाई की। सहायक नगर आयुक्त अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक दर्जन दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया। निगम ने चेतावनी दी कि दोबारा उल्लंघन पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। यह कार्रवाई यातायात जाम कम करने और शहर को स्वच्छ व सुव्यवस्थित बनाने के लिए की गई।