मुजफ्फरपुर में जिला कांग्रेस महिला मोर्चा के अध्यक्ष जूही प्रीतम ने मुजफ्फरपुर महिला थाना में उत्तराखंड के महिला मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल पर महिला थाना में एफ आई आर दर्ज करवाया। जूही प्रीतम ने बताई की थाना क्या कार्रवाई करते हैं देख लेते हैं हम लोग आगे भी कार्रवाई करेंगे और कोर्ट में कभी दरवाजा खटखटाएंगे।