#हिमाचल प्रदेश के बद्दी में एक ढाबे पर काम करने वाले कुक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
👉 वीडियो मे
#हिमाचल प्रदेश के बद्दी में एक ढाबे पर काम करने वाले कुक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 👉 वीडियो में कुक रोटी बनाते समय उस पर बार-बार थूकता नजर आ रहा है, जिसे बाद में तंदूर में सेंककर ग्राहकों को परोसा जा रहा था। इस घिनौनी हरकत ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है और ढाबा संचालक से पूछताछ की जा रही है! #gbntoday #breakingnews #viralreels#crime #BUSSINGJAPAN #HimachalNews #baddi #india #Latest_news #ViralVideos #ChefDeAlt