टुंडी: गादी टुंडी स्थित शिव मंदिर के पास सड़क निर्माण के लिए आजसू नेता ने गिरिडीह सांसद को दिया आवेदन
Tundi, Dhanbad | Oct 11, 2025 टुंडी प्रखण्ड के रतनपुर पंचायत अंतर्गत गादी टुंडी स्थित शिव मंदिर के समीप से आठ गाँव को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क कई वर्षों से जर्जर है । इसे निर्माण कराने को लेकर आजसू नेता विक्रम भारद्वाज के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गिरिडीह सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी के नाम से जिला सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी को आवेदन देकर सड़क निर्माण कराने की मांग की है । दिये गये आवेदन.....