लक्ष्मणगढ़: बडौदा मेव थाना पुलिस ने चोरी की पिकअप में 6 गोवंश बरामद किए, नाकाबंदी के दौरान गो तस्कर फरार
बड़ोदा मेव थाना क्षेत्र में गोवंशों से भरी पिकअप गौ रक्षक और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नाकाबंदी के दौरान पकड़ी गई जिसमें 6 गोवंशों के हाथ पैर मुंह बांधे हुए थे तथा गो तस्करों ने गोवंशों से भरी पिकअप का पीछा करने पर गो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए तथा पुलिस ने पिकअप और गण सन को बरामद किया है