तांतनगर: तांतनगर, झारखण्ड: ओडिशा के बालू माफिया झारखण्ड से बालू ले जा रहे, खनन विभाग और पुलिस मौन
खड़कई नदी और तोरलो नदी के संगम मे निकले बालू का निकासी ओड़िशा के बालू माफिया रात दिन दर्जनों ट्रेक्टर लगा कर दुलाई की जा रही है इसकी जानकारी पुलिस के साथ साथ अंचल अधिकारी तांतनगर के अलावे खनन विभाग को है परन्तु जानबूझ कर मौन रहने से माफियाओ का मनोबल बड़ा हुआ है, वे बेरोक टोक बालू उठा रहे है, झारखण्ड का बालू उठाओ ओड़िशा के लोगो द्वारा किया जाने का प्रशासन के मौन