रेवाड़ी: लग्न समारोह में हुड़दंग मना करने पर युवक की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने थाने के बाहर लगाया जाम
Rewari, Rewari | Nov 1, 2025 पिथड़ावास गांव में एक लग्न समारोह के दौरान हुड़दंगबाजी मना करने पर बधराना निवासी युवक इंद्रजीत (32) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि समारोह में कुछ लोग नशे में हंगामा कर रहे थे, जिन्हें इंद्रजीत ने रोकने का प्रयास किया। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और देर रात जब इंद्रजीत घर लौट रहा था, तब आरोपियों ने उसे घेरकर गोली मार दी। ग्रामीणों ने घायल को ट