बाह: उमरैठा में लेखपाल और कानूनगो पर जबरन कब्जा दिलाने का आरोप, कुल्हाड़ी व तमंचा से मारने का प्रयास भी किया गया
थाना बासौनी क्षेत्र के गांव उमरेठा के सियाराम ने पुलिस उप आयुक्त पूर्वी को प्रार्थना पत्र देकर गांव के तोताराम, अभिलाख, रामलाल, देवेंद्र और रवि पर गंभीर आरोप लगाया है कि उन्होंने लेखपाल और कानिगो की सहमति से जबरन उसके खेत पर कब्जा करने का प्रयास किया। सियाराम का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो विपक्षीगण कुल्हाड़ी, बल्लम और तमंचा लेकर उस पर हमला करने का