हल्दी में पैसे देने से मना किया कर दी पिटाई । यहां संजू साहू, जग्गू सतनामी ने शेख नासिर की पिटाई कर दी। पुलिस के अनुसार ग्राम कीकिरमेटा जामगांव निवासी प्रार्थी ने जानकारी दी है कि 2 दिसंबर को परिचित के धनेश्वर यादव, युवराज साहू तीनों ग्राम परसोदा आए थे। वहां से शराब भठ्ठी हल्दी गए थे।