सुप्पी: सुप्पी थाना परिसर में अंचलाधिकारी की मौजूदगी में 440 लीटर देशी शराब का किया गया विनष्टीकरण
सुप्पी थाना परिसर में अंचलाधिकारी की उपस्थिति में शराबबंदी कानून के तहत जब्त की गई कुल 440 लीटर देशी शराब का विधिवत् विनष्टिकरण किया गया। यह कार्रवाई 06 अलग-अलग कांडों से संबंधित जब्त शराब के निस्तारण के रूप में की गई।