नागौद: एसडीएम के स्टे ऑर्डर के बाद भी नागौद के नागेंद्र नगर में खुली दुकान
Nagod, Satna | Oct 20, 2025 नागौद शहर के नागेन्द्र नगर निवासी बदरुन निशा का स्वर्ग वास हो चुका है।जिनका इलाज व 15 वर्षो से उनकी पुत्री नूरी बनो निवासी उंचेहरा के द्वारा की गई थी।जिस वजह से उन्हों अपने हिस्से की आराजी का 75 प्रतिशत भाग नूरी बनो व शेष भाग पर दूसरी पुत्री शकीला बेगम को किया था।जिस वजह से स्टे आर्डर जारी हुआ है।