जांजगीर: मड़वा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण, विधायक व्यास कश्यप रहे मुख्य अतिथि
आज सोमवार की दोपहर 2 बजे मड़वा ग्राम में आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र का लोकार्पण समारोह गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक व्यास कश्यप थे। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि जनपद सदस्य सरपंच अजय सोनवानी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।